श्रीनगर:पिछले दो दिनों से श्रीनगर में रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिसके चलते एक बार फिर ठंड में इजाफा हो गया है. वहीं बारिश ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. बीते देर रात श्रीनगर-रुद्रप्रयाग बॉडर के समीप सिरोबगड़ में बारिश के कारण एक टाटा सूमो के ऊपर पहाड़ी से मलबा गिर गया. जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि वाहन में सवार लोग पहले ही उतर गए थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
बता दें कि, घटना बीते देर रात एक बजे की है. रात को हुई बारिश के कारण भक्त्याना में कुछ दुकानों में पानी भी घुस गया. जिससे दुकान स्वामियों को काफी नुकसान हुआ है.