उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर के चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार - ukd news

बीते 28 जुलाई को मलिक चौक इंदिरानगर से सीमाद्वार की तरफ जा रहे मोटरसाइकिल सवार को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. जिसके बाद मंगलवार को मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को सीज कर लिया है.

सड़क हादसा

By

Published : Jul 31, 2019, 7:01 AM IST

पौड़ी: बीते 28 जुलाई को मलिक चौक इंदिरानगर से सीमाद्वार की तरफ जा रहे मोटर साइकिल सवार को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद मंगलवार को मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को सीज कर लिया है.

सिद्धपुर के निवासी नवीन मेंदोला द्वारा वसंत विहार थाना में तहरीर दी कि नवीन का छोटा भाई 28 वर्षीय प्रवीण मोटरसाइकिल से 28 जुलाई को सुबह में मलिक चौक इंदिरा नगर से सीमाद्वार की तरफ जा रहा था, तभी सीमद्वार की तरफ से कूड़ा उठाने वाला महिंद्रा ट्रैक्टर के चालक राजेश कुमार तेजी व लापरवाही से गलत साइड में आकर मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. इस दौरान घायल प्रवीण को तत्काल इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान प्रवीण की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:ट्रिपल तलाकः पीड़िता कमर चांद ने जताई खुशी, कहा- अब महिलाएं नहीं होगी प्रताड़ित

थाना वसंत विहार प्रभारी हेमंत खंडूरी ने बताया कि मृतक प्रवीण के भाई नवीन की तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर चालक राजेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया हैं. साथ ही ट्रैक्टर को सीज करने का काम भी किया गया. मृतक प्रवीण वन विभाग में संविदा पर नौकरी करता था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details