उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में पार्षद और उसके भाई पर जानलेवा हमला, पुलिस पर लगाया बदसलूकी का आरोप - कोटद्वार न्यूज

कोटद्वार में पार्षद और उसके भाई पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. पार्षद में कोतवाली में तहरीर भी दी है.

Kotdwar news
Kotdwar news

By

Published : Sep 11, 2021, 7:27 PM IST

कोटद्वार:बाजार पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर पार्षद और उसके भाई पर जानलेवा हमला किया गया. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. पीड़ितों का आरोप है कि जब वे कोटद्वार कोतवाली में घटना की जानकारी देने पहुंचे तो पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की.

पार्षद दीपक लखेड़ा ने बताया कि बीती रात वे अपने एक रिश्तेदार की बर्थडे पार्टी में शामिल होने स्टेशन रोड स्थित पर स्थित एक होटल गए थे. उन्होंने अपनी कार रोडवेज बस अड्डे पर खड़ी की थी. देर रात पार्टी खत्म होने के बाद जब वे कार के पास पहुंचे तो वहां मौजूद कुछ व्यक्तियों ने उनसे झगड़ा करना शुरू कर दिया.

पढ़ें-हनी ट्रैप: प्रेमिका ने घर बुलाकर प्रेमी का करवा दिया अपहरण, फिरौती में मांगे 50 हजार

जब लखेड़ा ने उन युवकों को रोकना चाह तो उन्होंने डंडों से उन पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले के दौरान दीपक पर नुकीली चीज से कई वार भी किए गए. वहीं दीपक लखेड़ा ने बताया कि घटना की जानकारी देने जब में कोतवाली पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिस उपनिरीक्षक ने बदसलूकी की.

उधर नगर निगम पार्षदों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने अथवा बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई न होने की दिशा में आंदोलन की चेतावनी दी. वही पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पार्षद की तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया और पार्षद के मारपीट के आरोप में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details