कोटद्वार: राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर गिवाई स्रोत से 300 मीटर दूर एक युवक का शव बरामद हुआ है. संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेस चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम सूचना मिली कि गिवाई स्रोत से करीब 300 मीटर ऊपर गधेरे में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाध्यक्ष व कोतवाली प्रभारी, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उसके बाद शव की शिनाख्त शुरू की गई.
राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर मिला युवक का शव. शकीला पत्नी फरीद अहमद ने शव की शिनाख्त अपने 23 वर्षीय बेटे मंसूब अहमद के रूप में की. फरीदा ने बताया कि मंसूब विगत 8 दिसंबर को घर से अचानक लापता हो गया था. कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया तो मृत्यु स्वाभाविक लग रही है, क्योंकि बॉडी पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं हैं.
यह भी पढ़ें-काशीपुर लाया गया शहीद मुकेश कुमार का शव, अरुणाचल में हुए थे शहीद
उन्होंने कहा कि शव के पास से मोबाइल और कार्ड बरामद हुआ है. कार्ड में मंसूब अहमद का नाम लिखा हुआ है. फिलहाल मंसूब अहमद के कार्ड के आधार पर फर्स्ट नेम पता चला है, फिर भी मोबाइल की आईडी निकालकर इसकी शिनाख्त की जाएगी. शिनाख्त के लिए लोकल स्तर पर काफी प्रयास किए गए हैं.