पौड़ी: पैठाणी थाना क्षेत्र में सोमवार को जंगल में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ एक व्यक्ति का शव मिला. जंगल में शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच पड़ताल शुरू की.
पुलिस ने बताया कि सोमवार को कुछ महिलाएं जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी, तभी उनकी नजर पेड़ पर लटके शव पर पड़ी. उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी ग्रामीणों की दी और ग्रामीणों की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
पढ़ें-रुड़की से फरार इनामी गिरफ्तार, देहरादून में स्टंटबाजी करने पर 15 बाइक सीज
थानाध्यक्ष पैठाणी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि मरखोला गांव के जंगल में एक व्यक्ति की शव मिला है. अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. हालांकि एक व्यक्ति ने 10 दिसंबर को थाने में अपने भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. मृतक और गुमशुदगी दर्ज होने वाले व्यक्ति का हुलिया काफी मेल खाता है. इसीलिए जिसे व्यक्ति ने अपने भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई थी, उसे बुलाया गया है. ताकि शव की शिनाख्त हो सके. शव को फिलहाल मोर्चरी में रखवाया गया है.
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है. वैसे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चला पाएगा, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-हरिद्वार में 35 लाख की डकैती का खुलासा, चार गिरफ्तार, फरार तीन डकैतों की तलाश में पुलिस