पौड़ीः सतपुली थानाक्षेत्र के अंतर्गत नयार नदी में डूबे युवक का शव पुलिस को 24 घंटे बाद बरामद हुआ है. पुलिस के गोताखोरों ने शव को पूर्वी नयार नदी से करीब 20 फीट की गहराई से बरामद किया. सतपुली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पौड़ीः नयार नदी में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद बरामद, 20 फीट गहराई में मिली लाश - पौड़ी ताजा समाचार
पौड़ी की नयार नदी में सोमवार दोपहर डूबे युवक संदीप सिंह का शव 24 घंटे बाद सतपुली पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस को शव नदी के बीच करीब 20 फीट की गहराई से बरामद हुआ है.
प्रभारी कोतवाल विनोद कुमार ने बताया कि पूर्वी नयार नदी में कठवाड़ा, दुधारखाल निवासी 25 वर्षीय युवक संदीप पुत्र इंदर सिंह सोमवार 25 जुलाई को दोपहर नदी में नहाते समय डूब गया था. घटना के बाद देर शाम 6 बजे तक युवक के लिए सर्च ऑपरेशन जारी रहा लेकिन फिर उसके बाद अंधेरा होने के कारण तलाश को रोकना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः पौड़ीः नयार नदी में नहाने गया युवक डूबा, घंटों सर्च ऑपरेशन के बाद भी नहीं लगा सुराग
वहीं, मंगलवार को सुबह फिर नदी में संदीप की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. जिसके बाद करीब 3 बजे पुलिस के गोताखोरों को संदीप का शव नदी से करीब 20 फीट की गहराई से बरामद हुआ. नदी में गाद और बरसाती पानी से शव को ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.