उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लैंसडाउन वन प्रभाग में सात महीने के शिशु गुलदार का शव मिला, फॉरेस्ट विभाग में मचा हड़कंप - कोटद्वार में शिशु गुलदार का शव

Dead body of baby Guldar found in Kotdwar लैंसडाउन वन प्रभाग में सात माह के शिशु गुलदार का शव मिला है. शिशु गुलदार का शव सिद्धबली मंदिर के पास मिला है. वन विभाग की टीम ने शिशु गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
लैंसडाउन वन प्रभाग में सात महीने के शिशु गुलदार का शव

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 23, 2023, 1:32 PM IST

कोटद्वार: लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के अन्तर्गत सिद्धबली मंदिर के पास शिशु गुलदार का शव मिला है. इलाके में शिशु गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया. लैंसडाउन वन प्रभाग के उच्च अधिकारियों ने तत्काल मौके पर जा कर शिशु गुलदार के शव को कब्जे में ले लिया.

लैंसडाउन वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र काला ने बताया कि वन विभाग की टीम को गश्त के दौरान कोटद्वार रेंज से लगे सिद्धबली मंदिर से वन क्षेत्र में सात माह के शिशु गुलदार का शव बरामद हुआ. शिशु गुलदार का शब कब्जे में ले लिया है. लैंसडाउन वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र काला ने बताया कि शिशु गुलदार के गले में नाखूनों के निशान पाये गये हैं. प्रथमदृष्टया शिशु गुलदार के झुंड से अलग होने पर अन्य जंगली जानवरों ने अपना शिकार बनाया होगा ऐसी आशंका है. उन्होंने बताया कि पशु चिकित्साधिकारी की निगरानी में शिशु गुलदार के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही शिशु गुलदार की मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

पढ़ें-भीमताल के तीन गांवों में कर्फ्यू जैसे हालात, 11 दिन से स्कूल बंद, वन्य जीव ले चुका है 3 जिंदगी

बता दें लैंसडाउन वन प्रभाग कोटद्वार रेंज हाथियों व गुलदार के लिए उपयुक्त वन क्षेत्र माना जाता रहा है. यहां बड़ी संख्या में हाथी और गुलदार हैं. इस इलाके में कई बार जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में भी चले आते हैं. जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में आने के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

पढ़ें-भीमताल के ग्रामीणों ने दी 28 दिसंबर को उग्र आंदोलन की चेतावनी, 58 कैमरे और 15 पिंजरे भी आदमखोर के सामने फेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details