श्रीनगर: बीते कुछ दिनों से लापता चल रहे कीर्तिनगर के मंगसू चौरास के 27 वर्षीय युवक का शव देवप्रयाग के पास महादेव चट्टी में मिला है. पुलिस ने मृतक युवक नवीन के हत्यारोपी मोहित को भी गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ करने पर हत्यारोपी युवक मोहित ने अपना जुर्म कुबूल लिया है. मोहित ने बताया कि उसने और नवीन ने पहले मिलकर शराब पी. जिसके बाद किसी बात पर उनका झगड़ा हो गया. जिसमें उसने नवीन को धक्का मारकर नदी में गिरा दिया. बता दें नवीन रावत 8 मई से लापता चल रहा था. उसके पिता ने कीर्तिनगर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
पढ़ें-मजदूरों की मौत पर स्पीकर ने जताया दुख, कहा- जो जहां है, वहीं रहे
मूल रूप से सुपाणा का रहने वाला मकान सिंह का परिवार संगम विहार में रहता है. कीर्तिनगर कोतवाल जवाहर लाल ने बताया कि 8 मई की शाम मकान सिंह का बेटा नवीन रावत घर से निकला था. जिसके बाद से वो वापस नहीं लौटा. आखरी बार नवीन की बात उसकी पत्नी से हुई थी. तब से नवीन का फोन बंद आ रहा था.