उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवप्रयाग के पास मिला 10 दिन से लापता युवक का शव, दोस्त ही निकला हत्यारा - Mangsu Chauras Latest News

चौरास क्षेत्र के सुपाणा गांव के रहने वाले युवक नवीन रावत का शव देवप्रयाग की महादेव चट्टी के पास मिला है. नवीन बीते कई दिनों से लापता था.

dead-body-of-naveen-rawat-found-near-devprayag-mahadev-chatti
देवप्रयाग के पास मिला 10 दिनों से लापता युवक का शव

By

Published : May 17, 2020, 8:19 PM IST

Updated : May 17, 2020, 8:57 PM IST

श्रीनगर: बीते कुछ दिनों से लापता चल रहे कीर्तिनगर के मंगसू चौरास के 27 वर्षीय युवक का शव देवप्रयाग के पास महादेव चट्टी में मिला है. पुलिस ने मृतक युवक नवीन के हत्यारोपी मोहित को भी गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ करने पर हत्यारोपी युवक मोहित ने अपना जुर्म कुबूल लिया है. मोहित ने बताया कि उसने और नवीन ने पहले मिलकर शराब पी. जिसके बाद किसी बात पर उनका झगड़ा हो गया. जिसमें उसने नवीन को धक्का मारकर नदी में गिरा दिया. बता दें नवीन रावत 8 मई से लापता चल रहा था. उसके पिता ने कीर्तिनगर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

पढ़ें-मजदूरों की मौत पर स्पीकर ने जताया दुख, कहा- जो जहां है, वहीं रहे

मूल रूप से सुपाणा का रहने वाला मकान सिंह का परिवार संगम विहार में रहता है. कीर्तिनगर कोतवाल जवाहर लाल ने बताया कि 8 मई की शाम मकान सिंह का बेटा नवीन रावत घर से निकला था. जिसके बाद से वो वापस नहीं लौटा. आखरी बार नवीन की बात उसकी पत्नी से हुई थी. तब से नवीन का फोन बंद आ रहा था.

पढ़ें-क्या क्वारंटाइन शख्स की पत्नी होना गुनाह? अस्पताल में घंटों तड़पती रही प्रेग्नेंट महिला

जिसके बाद परेशान होकर नवीन के परिजनों से थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी. पुलिस भी नवीन की बरामदगी को लेकर लगातार कोशिशें कर रही थी. मगर रविवार को नवीन के शव की सूचना मिलने से उसके परिजनों के साथ ही पुलिस के प्रयासों को भी झटका लगा.

पढ़ें-पौड़ी में एक बार फिर कोरोना की दस्तक, प्रवासियों ने बढ़ाई प्रशासन की मुश्किलें

देवप्रयाग पुलिस ने बताया कि उसे महादेव चट्टी के पास पत्थरों में एक नर कंकाल मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की. मृतक के शरीर पर जीन्स और हाथ में एक कड़ा था. जिसके आधार पर नवीन के परिजनों ने उसकी शिनाख्त की.

Last Updated : May 17, 2020, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details