उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: पैठाणी में पेड़ से लटके मिले प्रेमी जोड़े के शव, तीन दिन तक किसी की नहीं पड़ी नजर ! - शव तीन दिनों से पेड़ पर लटके हुए बताए जा

पैठाणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में पेड़ पर दो शवों के लटके मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव तीन दिन से पेड़ पर लटके हुए बताए जा रहे हैं.

पौड़ी
पौड़ी

By

Published : Apr 26, 2022, 7:47 PM IST

पौड़ी: पैठाणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में पेड़ पर दो शवों के लटके मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि शव गांव के ही प्रेमी जोड़े के हैं. ये जोड़ा काफी समय से लापता चल रहा था. सूचना पाकर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया है. हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई. शव तीन दिन से पेड़ पर लटके हुए बताए जा रहे हैं.

पैठाणी थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की महिलाओं ने जंगल में दो लोगों को पेड़ से लटका देखा. महिलाएं जंगल में घास लेने गई थीं. जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

पढ़ें: पैठाणी सड़क हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, पीड़ित परिजनों से मिले गणेश गोदियाल

बताया गया कि यह प्रेमी युगल विगत दो सप्ताह पहले ही गांव से लापता चल रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. यही नहीं प्रेमी जोड़े के लापता होने की भी गुमशुदगी परिजनों ने दर्ज नहीं कराई है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details