पौड़ी: पैठाणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में पेड़ पर दो शवों के लटके मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि शव गांव के ही प्रेमी जोड़े के हैं. ये जोड़ा काफी समय से लापता चल रहा था. सूचना पाकर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया है. हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई. शव तीन दिन से पेड़ पर लटके हुए बताए जा रहे हैं.
पैठाणी थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की महिलाओं ने जंगल में दो लोगों को पेड़ से लटका देखा. महिलाएं जंगल में घास लेने गई थीं. जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची.