श्रीनगर: धारी चौकी के नजदीक गोवा बीच में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. बता दें कि 10 अप्रैल को देर शाम टापू के समीप एक शव अलकनंदा नदी में बहता हुआ मिला था. जिसको गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव की पहचान डांग निवासी निर्मल सिंह के रूप में हुई है.
धारी चौकी के समीप अलकनंदा नदी में 51 वर्षीय व्यक्ति का शव बहता मिला. शव की पहचान निर्मल सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. मृतक श्रीनगर डांग का निवासी बताया जा रहा है. शव की पहचान उसके पास से मिले आधार कार्ड से हुई है.