श्रीनगर: देवभूमि उत्तराखंड में दिनोंदिन क्राइम के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला टिहरी जिले के कीर्तिंनगर क्षेत्र में पड़ने वाले रानीहाट-नैथाणा क्षेत्र का है. यहां आज अलकनंदा नदी के किनारे एक शव मिला है. शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बता दें आज सुबह 10.30 बजे पुलिस को जानकारी मिली कि एक शव अलकनन्दा नदी में उतरा रहा है. सूचना पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पुलिस के अनुमान के मुताबिक, शव की लंबाई 5 फुट 4 इंच है. शव करीब 30 से 40 दिन पुराना बताया जा रहा है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.