पौड़ी: देवभूमि उत्तराखंड में रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है. पौड़ी तहसील क्षेत्र के एक गांव में महिला ने अपने ससुर पर रेप का आरोप लगाया है. बहू की तहरीर पर पौड़ी कोतवाली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करते हुए मामला राजस्व पुलिस को भेज दिया गया है.
कोतवाली प्रभारी विनोद गुंसाई ने बताया कि बहू ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में पीड़िता ने ससुर पर छेड़छाड़, जबरन शारीरिक संबंध बनाने व बलात्कार करने के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मामला राजस्व क्षेत्र का होने के कारण कार्रवाई के लिए राजस्व पुलिस को भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि विवाहिता का विवाह करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ है. पति दिल्ली में निजी क्षेत्र में नौकरी करता है. विवाहिता घर में सास-ससुर और जेठानी के साथ रहती है. विवाह के कुछ समय बाद ही ससुर उस पर बुरी नजर रखने लगा. विवाहिता परिवार के खातिर सहती रही, लेकिन जब ससुर ने विवाहिता के साथ छेड़छाड़ करने के साथ ही जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया तो ससुर के विरुद्ध थाने में शिकायत की.
पढ़ें-पिता ने जिस शादीशुदा बॉयफ्रेंड पर दर्ज कराया रेप का मुकदमा, बेटी उसी के साथ रहने पर अड़ी
शादी का झांसा देकर रेप:दूसरा मामला सतपुली क्षेत्र का है. यहां शादी का झांसा देकर पहले प्रेमी ने युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी करने से इनकार कर दिया. इस संबंध में युवती और उसके परिजनों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की.
पीड़ित युवती ने बताया कि पहले तो युवक ने उसके साथ शादी का वादा किया गया, जिसके बाद युवक ने बहला फुसलाकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया और जब युवती गर्भवती हो गई तो शादी से इनकार कर दिया. युवती व उसके परिजनों का कहना है कि युवक द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. एसडीएम सतपुली संदीप कुमार ने बताया कि युवती की तहरीर पर नायब तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही युवती व उसके परिजनों की सुरक्षा के लिए राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं.