श्रीनगर: चारधामों की रक्षक देवी कह जाने वाली सिद्धपीठ मां धारी देवी मंदिर की मूर्ति की शिफ्टिंग को लेकर अभी तक तिथि तय नहीं हो पायी है. लंबे समय से मंदिर के पुजारी मूर्ति की शिफ्टिंग की मांग कर रहे हैं. इस संदर्भ में विगत कुछ दिनों पहले कैबिनेट मंत्री और श्रीनगर विधायक डॉ धन सिंह रावत ने मंदिर के पुजारियों, जीवीके कंपनी और स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक आहुत कर एक सप्ताह के भीतर मूर्ति की शिफ्टिंग किए जाने तिथि तय करने के निर्देश दिए गये थे, लेकिन एक सप्ताह से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी शिफ्टिंग की तय नहीं हो पाई है.
बता दें कि 16 जून 2013 को आई केदारनाथ आपदा से ठीक पहले धारी देवी की मूर्ति को प्राचीन मंदिर से अपलिफ्ट कर वहां से हटा दिया गया था. बाद में मूल स्थान पर फिर से मंदिर का निर्माण कराया गया, लेकिन आठ साल बाद भी मां धारी देवी की मूर्ति अस्थाई मंदिर में स्थापित है.