श्रीनगर: इन दिनों प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में कई जगहों से पहाड़ी से मलबा गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिस कारण कई लोग हादसों का शिकार भी हो चुके हैं. ऐसे खतरों को दरकिनार कर लोग पहाड़ी से मलबा गिरने वाली जगह पर वीडियो शूट कर रहे हैं.
ऐसा ही देखने को मिला देवप्रयाग के निकट मूल्या गांव में, जहां साइकिल से ट्रैक करते समय कुछ युवा सड़क कटिंग के दौरान रुक गए. लेकिन एक युवा वहां पर वीडियो शूट करवाता नजर आया है. युवक के ठीक बगल में सड़क कटिंग के दौरान ऊपर से पत्थर गिर रहे थे, लेकिन ये युवा वहीं खड़ा रहा जब तक वीडियो सूट नहीं हो गया.