उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: हाईटेंशन लाइन के खंभे पर मंडराया खतरा, विभाग बेखबर

लूथापुर मेडिकल कॉलेज की जमीन पर खनन माफिया ने खोद कर हाईटेंशन लाइन के आधार को ही कमजोर कर दिया है. जिसके कारण इस हाईटेंशन लाइन के खंभों पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं.

kotdwar
हाईटेंशन लाइन के खंभे पर मंडराया खतरा

By

Published : Sep 5, 2020, 8:49 PM IST

कोटद्वार:लूथापुर मेडिकल कॉलेज की भूमि पर लगे हाईटेंशन लाइन के खंभे की जड़ खनन करने वालों ने खोद डाली है. जिसके कारण हाईटेंशन लाइन के खंभों पर खतरा मंडराने लगा है. यहां हालात ये हैं कि खंभे कभी भी गिर सकते हैं. मगर इसके बावजूद भी विभाग उस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

हाईटेंशन लाइन से खतरा.

कोटद्वार कलालघाटी क्षेत्र में लुथापुर स्थित मेडिकल कॉलेज की 192 बीघा जमीन पर बिजली विभाग के हाईटेंशन लाइन के खंभे हैं. जिन पर इन दिनों खतरा मंडराने लगा है. खनन माफिया द्वारा मेडिकल कॉलेज की भूमि पर अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है. जिसके कारण वहां से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन के खंभों का आधार कमजोर हो गया है. जिससे बिजली के खंभे कभी भी जमीन पर गिर सकते हैं.

पढ़ें-रिटायर होने के बाद भी शिक्षा की अलख जगा रहे हैं विपिन चंद्र पांडे

जानकारी के मुताबिक, जशोधरपुर 132 केवी के कंट्रोल रूम से यह 33 केवी की हाई टेंशन लाइनें सिम्बलचौड़, ग्रस्टानगंज सहित पहाड़ी क्षेत्रों के कंट्रोल रूम के लिए जाती हैं. अगर इस हाईटेंशन लाइन के खंभे गिरते हैं तो कोटद्वार ही नहीं आसपास के क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति ठप हो सकती है.

मामले में पार्षद राकेश बिष्ट ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए पूर्व में भूमि स्वीकृत हुई थी. इस भूमि के चारों और लाखों रुपए की लागत से सुरक्षा दीवार बनाई गई थी. जिसके बाद हमें लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि मेडिकल कॉलेज की भूमि पर भारी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है. जब कई पार्षद मेडिकल कॉलेज की भूमि पहुंचे तो वहां पर नजारा कुछ और ही था. मेडिकल कॉलेज की भूमि पर 30 से 40 फिट गहरे गड्ढे देख कर हमारे होश उड़ गए.


वहीं, जब विद्युत विभाग के सहायक अभियंता शैलेंद्र बिष्ट से हमने इस बारे में फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि ये मामला उनके संज्ञान में नहीं है. अगर ऐसा कुछ होता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details