श्रीनगर: कीर्तिनगर के ग्राम सभा डांग की महिला प्रधान ने एडीओ पंचायत और वीडीओ पर अवैध वसूली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने राज्य वित्त एवं केन्द्र वित्त के कार्यों में भी लगातार लागत से आधा कमीशन मांगे जाने की शिकायत की है. मामले में प्रधान ने तहसील कीर्तिनगर सहित उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर से मामले की शिकायत कर उपजिलाधिकारी के माध्यम से सीडीओ टिहरी को ज्ञापन भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की है.
सीडीओ टिहरी को दी गई शिकायत में प्रधान डांग हेमा देवी ने कहा वर्ष 2019 से अब तक हुए कार्यो का लेखा-जोखा उन्हें उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. यहां तक कि खंड विकास अधिकारी के संज्ञान में लाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है. ग्राम सभा ऑडिट के नाम से अवैध वसूली की गई. उनसे 6000 रुपये मांगे गए. यहां तक कि बीडीसी की बैठकों में बोलने से रोका भी जा रहा है. उन्होंने कहा गांव के विकास में जिस फर्म का चयन किया जा रहा है उसे पंचायत कर्मचारियों द्वारा बदलकर स्वेच्छा से किया जा रहा है.
पढे़ं-Fake BAMS Degree: भारतीय चिकित्सा परिषद के तीन कर्मचारी गिरफ्तार, करते थे फर्जी रजिस्ट्रेशन