पौड़ी: कोट ब्लॉक के बनेलस्यूं पट्टी स्थित डांडा नागराजा मेला धूमधाम के साथ मनाया गया. मेले के वार्षिक आयोजन में क्षेत्र के आस-पास के दर्जनों गांवों से हजारों श्रद्धालुओं ने अपने अराध्यदेव के दर्शन कर राज्य के खुशहाली की कामना करते हुए अमनचैन को लेकर प्रार्थना की. हर साल बैसाख के मौके पर 15 अप्रैल को पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक में डांडा नागराजा मेले का भव्य आयोजन किया जाता है.
इस मेले को लेकर श्रीडांडा नागराजा मंदिर समिति और क्षेत्रीय लोगों द्वारा करीब एक से डेढ़ महीने पहले से ही तैयारियां शुरू की जाती हैं. हर साल की तरह इस बार भी मेले को धूमधाम के साथ मनाया गया है. विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने पहुंचकर नागदेवता का विधिवत पूजा अर्चना करते हुए भोग लगाया. मुख्यालय पौड़ी से करीब 50 किलोमीटर दूर कोट ब्लॉक के बनेलस्युं पट्टी स्थित डांडानागराजा मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है. जहां सच्चे मन से प्रार्थना करने वाले भक्तों की मुराद डांडा नागराजा पूरा करते हैं.
डांडा नागराजा मंदिर की महिमा: माना जाता है कि डांडा नागराजा मंदिर के पास बसे लसेरा गांव की एक गाय रोजाना जंगल में एक शिला यानी पत्थर को दूध से नहलाकर वापस घर लौट जाया करती. जब गौ पालक शाम को दूध निकालने जाते तो गाय के थन खाली रहते थे. इस बात का पता लगाने वह स्वयं ही जंगल जाकर गाय पर नजर रखने लगा. इसके बाद गाय अपनी दिनचर्या की तरह ही उसी शिला के पास पहुंची. यह नजारा देखने के लिए पहले ही गौ पालक छिपा हुआ था.