कोटद्वार: पौड़ी जिले के डाडामंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह चरमरा गई है. वहीं, अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ होने के बावजूद भी यहां डॉक्टर नदारद रहते हैं. ऐसे में स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अलबत्ता, जिन मरीजों को डॉक्टर देखते भी हैं, उन्हें कुछ दवाइयां देकर बाहर इलाज कराने के लिए कह दिया जाता है.
बता दें कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लाख दावे कर रही हो, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत बिल्कुल उलट है. ताजा मामला पौड़ी के डाडामंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कोई कमी नहीं है. लेकिन डॉक्टर अस्पताल में नहीं आते हैं.
वहीं, जिन मरीजों को डॉक्टर देखते भी है तो उन्हें स्वास्थ्य केंद्र से कुछ दवाइयां देकर बाहर इलाज करने को कह दिया जाता है. ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में डॉ. एसपी सिंह के जाने के बाद स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा गई है, जबतक अस्पताल में पहला वाला स्टाफ था तबतक स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयां और डॉक्टर हर समय मौजूद रहते थे.