उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में साइबर ठग ने डीएम की डीपी लगाकर सूचना अधिकारी से मांगे 10 हजार रुपए - Cyber thugs demanded money by placing DP of DM

पौड़ी के डीएम के नाम पर साइबर ठगी का प्रयास (cyber fraud in the name of DM) किया गया. सूचना अधिकारी से 10 हजार रुपये की डिमांड (Demand of 10 thousand rupees from information officer in Pauri) की गई. मामले में पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे (Pauri District Magistrate Vijay Kumar Jogdande) ने मुकदमा दर्ज करवाया है.

TICLE  ARTICLEexpand_moreclose   0 LikhithHindiBold Thumbnails  साइबर ठग ने डीएम की डीपी लगाकर की पैसों की डिमांड   Add alt tags   15086148_thumbnail_3x2_gg.jpg  3x2   Mapping Tags: *  Enter Keyword here..  डीएम ने नाम पर साइबर ठगी का प्रयास  cyber fraud in the name of DM
साइबर ठग ने डीएम की डीपी लगाकर की पैसों की डिमांड

By

Published : Apr 22, 2022, 4:02 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 4:22 PM IST

पौड़ी:साइबर क्राइम करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह डीएम के नाम पर भी रकम ऐंठने से हिचकिचा नहीं रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय पौड़ी में सामने आया है. यहां साइबर ठग ने डीएम बनकर अतिरिक्त सूचना अधिकारी से ₹10 हजार की डिमांड (Demand of 10 thousand rupees from information officer in Pauri) कर दी. डीएम ने इस मामले में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.

दरअसल, पौड़ी में तैनात अतिरिक्त सूचना अधिकारी विजेंद्र राणा को मोबाइल पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया. जिसमें ठग ने खुद को पौड़ी का डीएम बताया. डीएम का एसएमएस देख अधिकारी प्रोटोकॉल की मुद्रा में आ गया. ठग ने अनजान मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप मैसेज भेजा, लेकिन उस नंबर पर फोटो पौड़ी डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे की ही लगी थी. जिसके बाद ठग ने अधिकारी से 10 हजार की डिमांड की. पैसे की डिमांड होने पर सूचना अधिकारी सकते में पड़ गया.

डीएम ने नाम पर साइबर ठगी का प्रयास

पढ़ें-स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का बड़ा बयान, बोलीं- कोटद्वार का जिला होना जरूरी, KV को लेकर कही ये बात

कुछ देर तक तो सूचना अधिकारी को कुछ नहीं समझ नहीं आया. थोड़ी देर सोच-विचार करने के बाद सूचना अधिकारी समझ गये कि जरूर ये साइबर ठगी का मामला है. तुरंत सूचना अधिकारी ने सारे घटनाक्रम की जानकारी डीएम को दी. जिस पर डीएम ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके अलावा डीएम ने सभी अधिकारियों को ऐसे फर्जी व्हाट्सएप मैसेज से सचेत रहने की भी हिदायत दी है.

Last Updated : Apr 22, 2022, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details