कोटद्वार:कोतवाली पुलिस ने सीवी रमन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर रहे अनिल परिहार को छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है. मध्य प्रदेश निवासी परिहार पर ₹ 16,57,500 की छात्रवृत्ति घोटाले का आरोप था. जिसके बाद से पुलिस परिहार का इतिहास खंगालने में जुटी है.
कोटद्वार: छात्रवृत्ति घोटाले में सीवी रमन इंस्टीट्यूट का डायरेक्टर गिरफ्तार - कोटद्वार छात्रवृत्ति घोटाला
कोटद्वार में छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी सीवी रमन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर रहे अनिल परिहार को गिरफ्तार कर लिया गया है. अनिल पर इंस्टीट्यूट का डायरेक्टर रहते हुए 16.57 लाख रुपये की छात्रवृत्ति में गड़बड़ी का आरोप है.
कोटद्वार
पढ़ें:टिहरी झील का जलस्तर पहुंचा 820 RL मीटर, खतरे की जद में रौलाकोट गांव
कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने कहा कि, उच्चाधिकारियों के आदेश पर पूर्व में छात्रवृत्ति घोटाले के संबंध में थाना कोटद्वार में अभियोग पंजीकृत किया गया था.