उत्तराखंड

uttarakhand

पौड़ी के जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन खराब, परेशान हो रहे मरीज

By

Published : Jun 13, 2019, 8:43 AM IST

Updated : Jun 18, 2019, 10:58 AM IST

पौड़ी जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन के खराब होने से मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को इसके लिए श्रीनगर का रुख करना पड़ रहा है.

जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन खराब

पौड़ी:जिला अस्पताल पौड़ी में पिछले 1 हफ्ते से सीटी स्कैन मशीन खराब पड़ी हुई है. जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को सीटी स्कैन के लिए श्रीनगर जाना पड़ रहा है. चिकित्सा निदेशक का कहना है कि तकनीकी दिक्कतों की वजह से मशीन का संचालन नहीं हो पा रहा है.

जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन खराब

मशीन के ऑपरेटर हिमांशु ने बताया कि एक सप्ताह पहले मशीन ने काम करना बंद कर दिया था. जिसकी शिकायत कंपनी को कर दी गई है. अगले ही दिन कंपनी की ओर से इंजीनियर को भेजा गया था. इंजीनियर ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते मशीन काम नहीं कर पा रही है. वहीं एक उपकरण जो कि बेंगलुरु से आना है, उसके आने के बाद ही मशीन सही हो पाएगी.

पढ़ें- बॉक्सिंग सेमीफाइनल: पिथौरागढ़ की नेहा और पानीपत की विंका ने बनाई फाइनल में जगह

स्वास्थ्य निदेशक तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि मशीन के खराब होने की जानकारी संबंधित कंपनी को दे दी गई है. मशीन को जल्द ही ठीक किया जाएगा.

Last Updated : Jun 18, 2019, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details