श्रीनगर:उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है. कोरोना से कोई भी वर्ग अछूता नहीं है. ग्वालियर में तैनात सीआरपीएफ जवान में कोरेना की पुष्टि होने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि, जवान 31 जुलाई को ग्वालियर से श्रीनगर बाइक से पहुंचा था. जिसके बाद श्रीनगर सिटी रिस्पॉन्स टीम ने जवान के संपर्क में आए पांच लोगों को आइसोलेट कर दिया है. इससे पूर्व जब जवान ग्वालियर से निकला था, तो उसने अपना कोविड टेस्ट करवाया था, जिसमें उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
सीआरपीएफ जवान निकला कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए पांच लोगों को किया आइसोलेट - crpf jawan corona positive
श्रीनगर गढ़वाल में छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही जवान के संपर्क में आए पांच लोगों को आइसोलेट किया गया है.
कोरोना
सीआरपीएफ जवान निकला कोरोना पॉजिटिव.
पढ़ें:नैनीताल एडीएम कैलाश टोलिया कोरोना पॉजिटिव, असिस्टेंट और ड्राइवर भी संक्रमित
वहीं चिकित्सा अधिकारी सीएमएस चौहान ने बताया कि संयुक्त अस्पताल में भी कोरोना सैंपलिंग की जा रही है. किसी भी व्यक्ति को अगर कोरोना जांच करनी हो तो वह अपने सैंपल जांच के लिए संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में दे सकता है. उसकी रिपोट मेडिकल कॉलेज से प्राप्त होगी.
Last Updated : Aug 7, 2020, 1:51 PM IST