उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीआरपीएफ जवान निकला कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए पांच लोगों को किया आइसोलेट

श्रीनगर गढ़वाल में छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही जवान के संपर्क में आए पांच लोगों को आइसोलेट किया गया है.

corona
कोरोना

By

Published : Aug 7, 2020, 12:59 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 1:51 PM IST

श्रीनगर:उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है. कोरोना से कोई भी वर्ग अछूता नहीं है. ग्वालियर में तैनात सीआरपीएफ जवान में कोरेना की पुष्टि होने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि, जवान 31 जुलाई को ग्वालियर से श्रीनगर बाइक से पहुंचा था. जिसके बाद श्रीनगर सिटी रिस्पॉन्स टीम ने जवान के संपर्क में आए पांच लोगों को आइसोलेट कर दिया है. इससे पूर्व जब जवान ग्वालियर से निकला था, तो उसने अपना कोविड टेस्ट करवाया था, जिसमें उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

सीआरपीएफ जवान निकला कोरोना पॉजिटिव.
बता दें कि, छुट्टी पर आए सीआरपीएफ जवान में कोरोना की पुष्टि हुई है. जवान ने दो अगस्त को अपनी कोविड जांच करवाई थी. जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है. इसके बाद जवान से संपर्क में आए पांच लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं, संपर्क में आए अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है. वहीं अब श्रीकोट मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में भी कोविड सैंपलिंग की जाएगी. सैंपलिंग की प्रकिया प्रारंभ हो गई है.

पढ़ें:नैनीताल एडीएम कैलाश टोलिया कोरोना पॉजिटिव, असिस्टेंट और ड्राइवर भी संक्रमित

वहीं चिकित्सा अधिकारी सीएमएस चौहान ने बताया कि संयुक्त अस्पताल में भी कोरोना सैंपलिंग की जा रही है. किसी भी व्यक्ति को अगर कोरोना जांच करनी हो तो वह अपने सैंपल जांच के लिए संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में दे सकता है. उसकी रिपोट मेडिकल कॉलेज से प्राप्त होगी.

Last Updated : Aug 7, 2020, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details