पौड़ी:आज सावन का आखिरी सोमवार है. ये सोमवार कई मायनों में खास है. जिसके कारण आज भगवान शिव के मंदिरों में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली. बात अगर देवभूमि उत्तराखंड की करें तो यहां भगवान शिव के कई ऐसे मंदिर हैं जिनकी कई पौराणिक मान्यता और आस्था के कारण श्रद्धालुओं का तांता लगता है. पौड़ी जनपद के थलीसैंण ब्लॉक में स्थित बिनसर महादेव का मंदिर भी इन्हीं में से एक है. इसे बिंदेश्वर महादेव के नाम से भी जाना जाता है. घने देवदार के जंगलों के बीच बसा मंदिर का ये इलाका दूधा तोली पर्वत क्षेत्र में आता है. सावन के आखिरी सोमवार के दिन यहां आसपास के गांव समेत दूर-दराज के इलाकों से भी लोग जलाभिषेक करने पहुंचते हैं.
सावन के आखिरी सोमवार के दिन सुबह से ही मंदिर में भक्त जुटने शुरू हो गये थे. बम-बम भोले के जयघोष के साथ यहां के भक्तिमय माहौल में जलाभिषेक किया गया. यहां पहुंचे भक्तों ने भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की. सावन के आखिरी सोमवार के दिन मंदिरों को विशेष तौर पर सजाया गया था.
पढ़ें-देवभूमि के इस मंदिर में यमराज ने की थी महादेव की कठोर तपस्या, सावन में लगा रहता है भक्तों का तांता
भक्तों की लंबी कतार है 12 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के बाद लोगों को भगवान भोलेनाथ के दर्शन होते हैं. जो भी यहां सच्चे मन से प्रार्थना करता है भगवान शिव उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं. साथ ही जिन लोगों को पुत्र प्राप्ति नहीं होती वे भी शिव की आराधना कर पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद यहां से ले जाते हैं. चमोली जिले से दर्शन करने आई कमला देवी बताती हैं कि वह 30 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बिनसर महादेव पहुंची हैं. उनका कहना है कि यहां पहुंचकर मन को सुखद अनुभूति होती है.