कोटद्वार: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. इसी क्रम में कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन लगाने और ओपीडी की पर्ची बनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन इन लोगों में किसी प्रकार का भय नहीं है.
कोटद्वार: बेस अस्पताल की OPD में उमड़ी भीड़, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी मुश्किलें
कोटद्वार बेस अस्पताल की ओपीडी में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस: अब तक 20 पुलिसकर्मी मिले कोरोना संक्रमित, 8 हजार से अधिक टेस्टिंग
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेस अस्पताल में पर्ची बनाने के लिए आने वाले मरीजों का मौके पर ही आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जा रहा है. वहीं कौड़िया बॉर्डर एवं रेलवे स्टेशन सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आरटी-पीसीआर की व्यवस्था कर दी गई है. इसके तहत रेंडम सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.