पौड़ी:जनपद में कुख्यात अपराधियों को जेल में डालने के बाद भी उनकी आपराधिक साजिशें लगातार जारी हैं. बीते दिनों पौड़ी जेल में बंद तीन अपराधियों ने कोटद्वार के केबल कारोबारी से रंगदारी वसूलने और धमकाने की साजिश रची थी. जिसकी गुप्त सूचना पौड़ी पुलिस को मिली थी. जिसके बाद जिला प्रशासन और पौड़ी पुलिस की संयुक्त टीम ने पौड़ी जेल में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए छापेमारी की. हालांकि, इस दौरान टीम को सबूत के तौर पर कुछ नहीं मिला. फिर भी इस तरह के मामलों की गंभीरता से देखते हुए पुलिस जेल में बंद अपरधियों पर कड़ी नजर बनाये हुए हैं.
13 अगस्त को पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने देहरादून के रहने वाले शेखर ढौंडियाल की हत्या के मामले में खुलासा किया. इस दौरान पुलिस ने जेलों में बंद कैदियों के फोन इस्तेमाल को लेकर भी खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि बीते दिनों कोटद्वार में केबल ऑपरेटरों से रंगदारी वसूली करने के लिए उनमें खौफ पैदा करने के लिए पौड़ी जेल में बंद एक अपराधी ने जेल में रहते हुए दो शूटरों को सुपारी दी थी.
पढ़ें-ऋषिकेश मर्डर: मौत के बाद बेटी की आंखें की दान, अब रोशन होगी किसी और की दुनिया