कोटद्वार: यम्केश्वर तहसील के ग्राम रीखेड़ा में सोमवार की रात कुछ नकाबपोशों ने महिला ग्राम प्रधान के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की. ग्राम प्रधान ने बताया कि उनके और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट करने के अलावा बदमाशों ने उनके रिश्तेदार के घर जाकर तोड़फोड़ की. ग्राम प्रधान का आरोप है कि मामले की शिकायत राजस्व पुलिस से करने के बाद भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
ग्राम प्रधान दिक्का देवी ने बताया कि 20 मई की रात कुलदीप नामक एक व्यक्ति के साथ 8 से 10 नकाबपोश उनके घर में घुसे. लाठी-डंडों, भाले और बंदूक के साथ उनके घर घुसकर उन्होंने पहले मारपीट शुरू की. रिश्तेदारों ने जब इसका विरोध किया तो उनके आंगन में बने शौचालय और पानी के नल को तोड़ा. फिर उनकी भी पिटाई की. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी जब राजस्व पुलिस को दी गई तो मतगणना के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया, लेकिन अबतक जांच शुरू नहीं की गई है.