पौड़ी: पौड़ी और आसपास के क्षेत्रों में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोरों ने कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाली पाबौ चौकी के जितोली गांव में एक पेट्रोल पंप को निशाना बनाया है. दरअसल चोरों ने गल्ले से 40000 की नकदी पर हाथ साफ किया है. साथ ही चोरों ने एक परचून की दुकान पर भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
चोरों ने उड़ाए 40 हजार रुपए:पुलिस के अनुसार चोरों ने पाबौ चौकी क्षेत्र अंतर्गत जितोली गांव के पास दीया फिलिंग स्टेशन के गल्ले में रखे 40 हजार रुपए चोरी कर लिए हैं. साथ ही चोरों ने पंप के ऑफिस रूम में रखे एक मोबाइल और एलईडी टीवी पर भी हाथ साफ किया है. इसके अलावा चोरों ने पंप से कुछ ही दूरी पर स्थित एक परचून की दुकान का शटर तोड़कर नकदी चोरी की है.