उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, उड़ाई 9 लाख की ज्वैलरी, तलाश में जुटी पुलिस - pauri latest news

Pauri Theft Incident पौड़ी में चोर रिटायर्ड शिक्षिका के घर से लाखों रुपए की ज्वैलरी और नकदी लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कुछ दिनों पहले दिल्ली गई थी और घटना की सूचना उन्हें पड़ोसियों द्वारा दी गई. वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 22, 2023, 10:15 AM IST

पौड़ी: शहर में चोरों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है.आए दिन चोरियों की घटनाओं से लोगों में दहशत बढ़ गई हैं. वहीं जिला मुख्यालय में चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने अब गांवों के बजाय शहरी इलाकों में लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. वहीं चोरों ने रिटायर्ड शिक्षिका के घर से लाखों रुपए की ज्वैलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. वहीं पुलिस अब जांच में जुट गई है. पुलिस ने दावा किया कि चोरी का खुलासा जल्द से जल्द कर लिया जाएगा.

चोरों ने शहर के श्रीनगर रोड के समीप एक आवासीय भवन से करीब 9 लाख रुपए की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया. साथ ही 11 हजार की नगदी भी उड़ा ली. भवन स्वामी व पीड़ित रजनी चंदोला ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कुछ दिनों पहले दिल्ली गई थी. घर पर चोरी की घटना की जानकारी उनको पड़ोसियों ने दी. जिसके बाद वे सीधे पौड़ी स्थित अपने घर पहुंची. जहां घर में सामान फैला हुआ था और अलमारियों के लाॅक तोड़े गए थे.

चोरों ने खंगाला घर
पढ़ें- पौड़ी में पहले चोरों ने उड़ाई दावत, फिर घर पर हाथ किया साफ,चोरी का सामान लेकर हुये फुर्र

बताया कि चोरों ने घर का ताला तोड़ते हुए लाखों की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर लिया. पीड़िता ने बताया कि वे पेशे से रिटायर्ड शिक्षिका हैं और घर में सोने के लाखों के आभूषण रखे हुए थे. बता दें कि चोरी की घटना के बाद लोगों में खौफ का माहौल है. लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details