उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज: 2010 में फर्जीवाड़ा कर MBBS में लिया एडमिशन, 13 साल बाद खत ने खोले कई राज, मुकदमा दर्ज - फर्जी तरीके से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश

FIR against doctor who got admission by fraud श्रीनगर कोतवाली में फर्जीवाड़ा कर एडमिशन पाने वाले डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब एक शख्स ने खत भेजकर मामले की जानकारी दी. जांच की गई तो मामला सही पाया गया. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.

srinagar kotwali
श्रीनगर कोतवाली

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 21, 2023, 8:33 PM IST

श्रीनगरःराजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एक बार फिर मुन्ना भाई प्रकरण सामने आया है. श्रीनगर कोतवाली में फर्जी तरीके से एमबीबीएस की डिग्री पाने वाले डॉक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी डॉक्टर वर्तमान में पिथौरागढ़ जिले में सेवारत है. मेडिकल कॉलेज में इससे पहले भी फर्जीवाड़ा कर एडमिशन लेने के मामले आ चुके हैं.

श्रीनगर कोतवाली पुलिस का कहना है कि उधमसिंह नगर जिले के जसपुर निवासी मोहम्मद नसीम ने मेडिकल कॉलेज को शिकायती पत्र भेजा था. उनकी शिकायत थी कि डॉ. अमन आलम पुत्र जाहिद आलम ने वर्ष 2010 में फर्जीवाड़ा कर एमबीबीएस में एडमिशन लिया था. अमन ने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को बैठाकर धोखाधड़ी से यूपीएमटी परीक्षा पास की थी. अगस्त माह में मेडिकल कॉलेज की तरफ से शिकायती पत्र को कोतवाली श्रीनगर को भेजकर जांच का अनुरोध किया गया था.
ये भी पढ़ेंःकॉलेज प्रशासन ने पूर्व मेडिकल छात्र के फिंगरप्रिंट जांच के लिए पुलिस को लिखा पत्र, पुलिस ने कही ये बात

कोतवाल श्रीनगर विनोद गुसाईं ने बताया कि पत्र मिलने के बाद चौकी प्रभारी श्रीकोट एसआई लक्ष्मण सिंह कुंवर को जांच सौंपी गई. जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई. अमन ने फर्जी तरीके से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया था. पढ़ाई पूरी होने के बाद वह पिथौरागढ़ जिले में सेवा भी देने लगा. कोतवाल गुसाईं ने बताया कि जांच के आधार पर डॉ. अमन आलम के विरुद्ध एसआई कुंवर ने कोतवाली श्रीनगर में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना कर इस प्रकरण में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जाएगी. यह भी देखा जाएगा कि उसकी जगह परीक्षा में कौन बैठा था?

ABOUT THE AUTHOR

...view details