उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साइबर ठगों का नया कारनामा, पोर्टल सब्सक्रिप्शन पर ठगे 1 लाख रुपए, पुलिस की कार्रवाई से बची गाढ़ी कमाई

पौड़ी पुलिस की मुस्तैदी के कारण शख्स की 1 लाख से अधिक की गाढ़ी कमाई बच गई. पुलिस ने पेमेंट गेटवे और बैंक नोडल से बातकर खाते से कटी राशि पर रोक लगा दी. ठगों ने बी-2-बी पोर्टल में इन्वेस्ट कर अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा दिया था.

pauri police
पौड़ी पुलिस

By

Published : Aug 5, 2023, 6:01 PM IST

Updated : Aug 5, 2023, 6:11 PM IST

पुलिस की कार्रवाई से बची गाढ़ी कमाई.

पौड़ी:साइबर ठगों ने अब पोर्टल बनाकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करना शुरू कर दिया है. ठग लोगों को मोटी कमाई करने का झांसा देकर उनसे रुपए वसूल रहे हैं. पौड़ी पुलिस ने साइबर ठगों का शिकार हुए कोटद्वार निवासी को 1 लाख 12 हजार की धनराशि वापस दिलाई है. एसएसपी श्वेता चौबे ने सभी लोगों से साइबर ठगी से सावधान रहने की अपील की है.

पुलिस के मुताबिक, बीते 29 जुलाई को कोटद्वार निवासी डिवाइन अर्थ हर्बल इन्टरप्राईजेज के संचालक प्रमोद बंसल ने शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में उन्होंने कहा कि किसी अज्ञात शख्स (ठग) का उन्हें मोबाइल पर कॉल किया. ठग ने उन्हें बी-2-बी यानी बिजनेस-2-बिजनेस पोर्टल में इन्वेस्ट कर अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा दिया. इतना ही नहीं, ठगों ने पूरी योजना के तहत उन्हें झांसे में लेने का षडयंत्र रचा. ठगों ने उन्हें एक महीने के भीतर इस पोटर्ल के माध्यम से दो इंटरनेशनल वेरिफाइड बायर भी देने का आश्वासन दिया. ठगों ने कहा कि उनके द्वारा बेचे जाने वाले सारे सामान को वे खुद ही खरीद लेंगे और वैश्विक स्तर पर उन्हें नई पहचान दिलाएंगे.

इसके लिए साइबर ठगों ने उनसे पोर्टल सब्सक्रिप्शन करने को कहा साथ ही 1 लाख 12 हजार की राशि की मांग की. इस पर प्रमोद बंसल से यह राशि उन्हें ऑनलाइन माध्यम से 16 मार्च, 18 अप्रैल और 5 मई को अलग-अलग किश्तों में कुल 1 लाख 12 हजार की राशि ट्रांसफर भी कर दी. कुछ दिनों बाद जब ठगों का कॉल आना बंद हो गया तो प्रमोद बंसल की समझ में आया कि उन्हें साइबर ठगों ने झांसा दिया है. उन्होंने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज की.

ये भी पढ़ेंःलक्सर में बिजली चोरी की शिकायत पर विजिलेंस की छापेमारी, 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मामले में पुलिस ने तत्काल ही संबंधित पेमेंट गेटवे और बैंक नोडल से बातकर खाते से कटी राशि पर रोक लगा दी. इसके बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के उपरांत प्रमोद बंसल के खाते से कटी 1 लाख 12 हजार की राशि पुन: वापस प्राप्त हो सकी. इस पर प्रमोद बंसल ने पुलिस का आभार जताया. एसएसपी श्वेता चौबे ने सभी लोगों से साइबर ठगी से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि फोन कॉल कर आवाज बदलकर, पोर्टल व फ्लिप कार्ड पर सामान खरीदने, व्हाट्सएप पर लॉटरी, बिजली कनेक्शन काटने, टिकट बुकिंग कैंसिल कराने, होटल बुकिंग आदि के नाम पर ठगी हो रही है.

Last Updated : Aug 5, 2023, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details