पौड़ी: उत्तराखंड में अवैध नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. पहाड़ के युवा नशे की गिरफ्त में घिरते जा रहे हैं. पुलिस भी आए दिन युवाओं से चरस और स्मैक आदि बरामद कर रही है. हालांकि, पुलिस युवाओं को नशे से दूर रहने को लेकर लगातार जनजागरूक अभियान भी चला रही है. बावजूद इसके युवाओं में अवैध नशे का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में पौड़ी पुलिस ने पौने तीन लाख की चरस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. दोनों से कुल 20.58 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कोटद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने दो व्यक्तियों से 20.58 ग्राम स्मैक बरामद की है. प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को नियमित चैकिंग के दौरान दो युवक संदिग्ध दिखाई दिए. जिस पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो वह दोनों बचने की कोशिश करने लगे. इस पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनसे स्मैक बरामद हुई. पुलिस के मुताबिक, 50 साल का मोहम्मद इमरान से 10.20 ग्राम और 32 साल के महफूज से 10.38 ग्राम स्मैक बरामद की गई. बाजार में इसकी कुल कीमत करीब पौने तीन लाख है.
ये भी पढ़ेंःबैंक अधिकारियों समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ₹5 लाख का लोन रिकवरी सुन ग्रामीण को दो बार आ चुका अटैक!