उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी पिकअप, चालक की हुई मौत

Road accident in Pauri पौड़ी में खिर्सू खेड़ाखाल पौड़ी मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि एक घायल हुआ है. वहीं, वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 3, 2023, 1:11 PM IST

Updated : Aug 3, 2023, 1:59 PM IST

पौड़ी:खिर्सू खेड़ाखाल पौड़ी मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. जिससे हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक की पहचान श्रीनगर निवासी देवेंद्र सिंह उम्र 28 साल के रूप में हुई है. जबकि घायल ठेकेदार बिहार निवासी है.

बताया जा रहा है कि वाहन में दो लोग सवार थे, जो कि पैठाणी से कांक्रीट मिक्सचर मशीन लेकर खिर्सू की ओर आ रहे थे, तभी पाबौ चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खिर्सू खेड़ाखाल पौड़ी मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. स्थानीय लोगों ने पाबौ चौकी को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी दीपक पंवार अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें:लक्सर में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, ऋषिकेश में शराब तस्कर पकड़ा गया

चौकी प्रभारी पंवार ने बताया कि वाहन में भवन निर्माण हेतु कांक्रीट मिक्सचर मशीन लेकर पैठाणी से खिर्सू जा रहे थे, तभी अचानक गोडख्या खाल के समीप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर सड़क से नीचे खाई में गिर गया. वाहन को काटकर घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि हादसे में वाहन चालक श्रीनगर निवासी देवेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ठेकेदार सरबर गंभीर रूप से घायल हो गया है. 108 एम्बुलेंस के मदद से उसे जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें:रात में गाय से टकराया बाइक सवार, पानी भरे खेत में जा गिरा, सुबह तक हो गई मौत

कोल्हू नदी में बहे युवक का शव बरामद:कोटद्वार में बहने वाली कोल्हू नदी में एक युवक नदी पार करते समय बहा गया. एसडीआरएफ कोटद्वार पुलिस ने रेस्क्यू कर युवक का शव नदी से बरामद कर दिया है. पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश रही है. इस वजह से तराई क्षेत्र में नदियां उफान मार रही हैं. लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटड़ी रेंज के जंगलों से निकलने वाली कोल्हू नदी के तेज बहाव में सुबह लालपानी निवासी अशोक भंडारी पुत्र सुल्तान भंडारी उम्र लगभग 40-45 वर्ष साथियों के साथ नदी पार करते समय संतुलन खोने की वजह से बह गया था.

Last Updated : Aug 3, 2023, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details