पौड़ी:जनपद और आसपास के क्षेत्रों में हुई तीन चोरियों का पुलिस ने खुलासा किया है. जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं पुलिस अब उसके एक अन्य साथी की तलाश में जुट गई है. इस कार्य को अंजाम देने वाली टीम को एसएसपी श्वेता चौबे ने 2500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
आरोपी रेकी कर चोरी की घटना को देता था अंजाम:घटनाओं के बाद एसएसपी द्वारा गठित की गई टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और नागदेव-कंडोलिया रोड पर चेकिंग के दौरान एमआईसी रोड निवासी 22 वर्षीय धर्मवीर को एक सब्बल और गैंती के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद आरोपी ने बताया कि वह दिन के समय बंद घरों व मकानों की रेकी करके रात में ताले तोड़कर घर के अंदर से नकदी, ज्वैलरी समेत अन्य सामान की चोरी करता था. पुलिस ने आरोपी के सुराग से चुराया गया सारा सामान भी बरामद कर लिया है.
27 अगस्त को 20 हजार रुपये और गहनों की हुई थी चोरी:एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि 27 अगस्त को पौड़ी थाना क्षेत्र के ल्वाली निवासी ललित नैनवाल ने घर में हुई चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि घर का ताला तोड़कर अलमारी से 20 हजार की नकदी और गहनों की चोरी हुई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू कर दी.