उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मृत गुलदार को देख स्कूल जा रहे बच्चे उलटे पांव भागे घर, परिजनों को बताई घटना

Kotdwar Dungri Village leopard Death धुमाकोट के डूंगरी गांव के समीप स्कूल जा रहे बच्चों को गुलदार मृत दिखाई दिया. जिसके बाद बच्चे डर के मारे घर की लौट गए. परिजनों ने जब बच्चों को लौटने का कारण पूछा तो उन्होंने गुलदार के मौत के बारे में बताया. जिसके बाद लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 18, 2023, 11:40 AM IST

Updated : Nov 18, 2023, 12:07 PM IST

कोटद्वार: गढ़वाल वन प्रभाग की सीमा से लगे विकासखंड धुमाकोट के डूंगरी गांव के समीप गुलदार मृत मिलने से वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह नौनिहालों के स्कूल जाते समय बच्चों ने गांव के समीप रास्ते में गुलदार को मृत देखा. जिसके बाद बच्चे डर कर घर लौट आए. अभिभावकों द्वारा बच्चों को घर लौटने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने डरे सहमे घटना के बारे में बताया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गुलदार के मौत की खबर वन विभाग के अधिकारियों को दी.

डूंगरी निवासी मनीष सुंदरियाल ने बताया कि क्षेत्र में लगातार गुलदार देखे जा रहे हैं. जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. धुमाकोट में गुलदार एक सप्ताह में 4-5 मवेशियों को अपना निवाला बना चुके हैं. गढ़वाल वन प्रभाग के वन अधिकारियों को गुलदार दिखाई देने की सूचना दे दी गई है. लेकिन सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और ना ही क्षेत्र में गश्त की जा रही है.
पढ़ें-रामनगर वन प्रभाग के पवलगढ़ में गुलदार का शव बरामद, दहशत में ग्रामीण

बता दें कि गढ़वाल वन प्रभाग से लगे लैंसडाउन विधानसभा के धुमाकोट क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है. ग्रामीण गुलदार के खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं. लैंसडाउन विधानसभा के धुमाकोट रिखणीखाल नैनीडाडा क्षेत्र में पूर्व में बाघ का आतंक बना हुआ था. क्षेत्र में बाघ ने आधा दर्जन लोगों को अपना निवाला बनाया था. वहीं अब क्षेत्र में गुलदार की धमक से लोग खौफजदा है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय वन कर्मियों को मृत गुलदार की जानकारी दे दी गई है. उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है.

Last Updated : Nov 18, 2023, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details