पौड़ी:जहां एक ओर पर्वतीय अंचलों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहींपरिवहन विभाग कितना संजीदा है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकती है कि महज छह चालान कर कार्य की इतिश्री कर दी गई. डीएम ने ड्रंक एंड ड्राइविंग के महज छह चालान के महज छह चालान डीएम ने परिवहन विभाग को जमकर फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने इस संबंध में आरटीओ का जवाब भी तलब किया है.
डीएम डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में उन्होंने सभी एसडीएम को एक माह में सरकारी व गैर सरकारी वाहनों पर ड्रंक एंड ड्राइव के मामले 50 चालान करने का लक्ष्य सौंपा. जिसमें अकेले परिवहन विभाग द्वारा महज 6 चालान ही किए गए. जिस पर डीएम डॉ. चौहान ने परिवहन विभाग को जमकर फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने आरटीओ का जवाब तलब किया.
पढ़ें-पौड़ी हादसा: 7 घंटे में मातम में बदल गईं शादी की खुशियां, हादसे ने छीनी 25 जिंदगियां