श्रीनगरः पौड़ी निवासी शख्स ने स्कूल प्रबंधक और पत्रकार के ऊपर उसके खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है. पुलिस ने मामले में 4 लोगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जबकि प्रबंधक और पत्रकार का कहना है कि सरकार ने दबाव में आकर उनके ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है.
पौड़ी निवासी राजेश सिंह (राजा कोली) ने मई 2022 में एसएसपी और डीएम पौड़ी को अशासकीय विद्यालय के प्रबंधक और पत्रकार समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी कि सभी के द्वारा उसके लिए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया. लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. इसके बाद पिछले दिनों राजेश सिंह ने मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर पौड़ी डीएम और एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया. वहीं आज शनिवार को पौड़ी पुलिस ने विद्यालय के प्रबंधक उत्तम नेगी, पत्रकार आशुतोष नेगी, अंकित बिष्ट और दीप मैठाणी के खिलाफ एससीएसटी, आईटी एक्ट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ेंःऋषिकेश और चंबा में पुलिस ने किया दो बड़ी चोरियों का खुलासा, दो आरोपियों को किया अरेस्ट