उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, दो घायल - पौड़ी लेटेस्ट न्यूज

pauri alto car accident पौड़ी में थलीसैंण थाना क्षेत्र में एक कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 18, 2023, 1:06 PM IST

पौड़ी:थलीसैंण थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी लोग थलीसैंण से बीरोंखाल की ओर जा रहे थे. वाहन में तीन लोग सवार थे. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजरो में भर्ती कराया, जहां घायलों का उपचार चल रहा है.

थलीसैंण थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिससे एक की मौत और दो लोग गंभीर घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना थलीसैंण थाने को दी. जिस पर थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला.

पौड़ी में गहरी खाई में गिरी कार
पढ़ें- Watch: उत्तराखंड का दिल दहलाने वाला वीडियो, बोल्डर की चपेट में आई JCB, खिलौने की तरह खाई में लुढ़की

एसएचओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि अल्टो कार जोगिमणी-बीरोंखाल मोटर मार्ग पर सैंण गांव के समीप अनियंत्रित होकर करीब 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बताया कि सभी घायलों को पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजरो पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने थलीसैंण के ग्राम मटकुंड निवासी तेजपाल सिंह (51) को मृत घोषित कर दिया, जबकि हादसे में थलीसैंण मटकुंड के प्रताप सिंह (55) और धुमाकोट के ग्राम सिरौली निवासी अनिरुद्ध (21) गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details