उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में बस और बोलेरो की टक्कर, दो तीर्थयात्री की मौत, 7 गंभीर घायल - ऋषिकेश एम्स

Srinagar Road Accident नेशनल हाईवे- 58 पर भीषण हादसे की खबर सामने आई है. जहां एक प्राइवेट बस और बोलेरो वाहन की आपस में भिड़ंत हो गई. हादसे में बोलेरो सवार दो तीर्थयात्री की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 1, 2023, 9:24 AM IST

Updated : Oct 1, 2023, 9:58 AM IST

श्रीनगर: नेशनल हाईवे- 58 पर प्राइवेट बस और बोलेरो वाहन की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में बोलेरो सवार दो तीर्थयात्री की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों को घायलों को वाहन से बाहर निकाला. जिसके बाद सभी घायलों को पुलिस ने ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया, जहां उनका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार सभी यात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे.

हादसे में बोलेरो के उड़े परखच्चे

बस में मची चीख पुकार: गौर हो कि आज सुबह नेशनल हाईवे-58 पर ऋषिकेश से जा रही एक बस, केदारनाथ से लौट रही बोलेरो से भिड़ गई. हादसे में बोलेरो सवार दो तीर्थयात्री की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए.सभी घायलों को पुलिस की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.बताया जा रहा है कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मपुरी से 2 किलोमीटर आगे शिवपुरी की तरह हिमगिरी एक्सप्रेस बस संख्या UK15PA0236 जो हरिद्वार से सोनप्रयाग की ओर जा रही थी तथा एक बोलेरो संख्या UK13TA0583 जो केदारनाथ से ऋषिकेश की तरफ आ रही थी तभी दोनों वाहन भिड़ गए.

बस से टकराई बोलेरो
पढ़ें- पौड़ी पाबौ सड़क हादसे में पुलिस ने बरामद किया पांचवां शव, सर्च ऑपरेशन खत्म

घटना की पड़ताल में जुटी पुलिस: हादसा इतना जबरदस्त था बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. अचानक हुए हादसे से बस में चीख पुकार मच गई. मुनिकी रेती कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि बस और बोलेरो की टक्कर में दो तीर्थयात्री की मौत हो गई है और 7 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

हादसे में मृतक

  • पिंकी दास (22) पुत्री सोतु दास निवासी 1/2C दुर्गापुर प्लेन, थाना सिप्ला जिला सिप्ला कोलकाता
  • सोमनाथ पाल, निवासी पश्चिम बंगाल

हादसे में घायल

  • सिया दास (15) पुत्री सोतु दास निवासी पश्चिम बंगाल
  • सोतु दास (42) पुत्र तपन दास निवासी पश्चिम बंगाल
  • सोमदास (40) पत्नी शांतिदास पश्चिम बंगाल
  • शोभित शाह निवासी पश्चिम बंगाल
  • शोभित दत्ता निवासी पश्चिम बंगाल
  • अभिषेक पांडे, निवासी मध्य प्रदेश, हाल निवासी सेक्टर 63 गुड़गांव
  • लक्ष्मण निवासी रुद्रप्रयाग (बोलेरो चालक)
Last Updated : Oct 1, 2023, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details