पौड़ी: नशा तस्करों में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करने के बाद बिलकुल भी खौंफ नहीं है. नियमित चैकिंग के दौरान थलीसैंण पुलिस ने 53 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि आरोपियों के कब्जे से बरामद गांजे की कीमत करीब 200000 रुपये है.
सब्जी के ट्रक में गांजा रखकर रामनगर बेचने जा रहे थे तस्कर:थानाध्यक्ष सुनील पंवार ने बताया कि टीम की ओर से इन दिनों क्षेत्र में नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस टीम ने रसिया महादेव के सौंपखाल तिराहा के समीप जयपाल सिंह भंडारी निवासी तऊ गांव और बालम सिंह से को 53.975 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि तस्कर रसिया महादेव से ही एक सब्जी के ट्रक में अवैध गांजा रखकर रामनगर बेचने के लिए ले जा रहे थे.
पुलिस ने चेकिंग अभियान किया तेज:थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत बाजार में करीब दो लाख है. इतनी बड़ी खेप बरामद होने के बाद पुलिस ने चैकिंग अभियान को और तेज कर दिया है. उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में नशा तस्करी की आशंका अधिक होती है. ऐसे में हर आने वाले वाहन की तलाशी ली जा रही है. तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अमित भट्ट, सिपाही मनोज, विनोद नेगी, देवेंद्र नेगी और हरीश शामिल हैं.