उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थलीसैंण पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर, लाखों का गांजा बरामद - 2 तस्कर गिरफ्तार

2 smugglers arrested in Pauri थलीसैंण पुलिस ने 2 तस्करों को 53 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बरामद गांजे की कीमत करीब दो लाख रूपए बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 11, 2024, 6:30 PM IST

पौड़ी: नशा तस्करों में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करने के बाद बिलकुल भी खौंफ नहीं है. नियमित चैकिंग के दौरान थलीसैंण पुलिस ने 53 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि आरोपियों के कब्जे से बरामद गांजे की कीमत करीब 200000 रुपये है.

सब्जी के ट्रक में गांजा रखकर रामनगर बेचने जा रहे थे तस्कर:थानाध्यक्ष सुनील पंवार ने बताया कि टीम की ओर से इन दिनों क्षेत्र में नियमित चेकिंग अ​भियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस टीम ने रसिया महादेव के सौंपखाल तिराहा के समीप जयपाल सिंह भंडारी निवासी तऊ गांव और बालम सिंह से को 53.975 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि तस्कर रसिया महादेव से ही एक सब्जी के ट्रक में अवैध गांजा रखकर रामनगर बेचने के लिए ले जा रहे थे.

पुलिस ने चेकिंग अभियान किया तेज:थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत बाजार में करीब दो लाख है. इतनी बड़ी खेप बरामद होने के बाद पुलिस ने चैकिंग अ​भियान को और तेज कर दिया है. उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में नशा तस्करी की आशंका अ​धिक होती है. ऐसे में हर आने वाले वाहन की तलाशी ली जा रही है. तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अमित भट्ट, सिपाही मनोज, विनोद नेगी, देवेंद्र नेगी और हरीश शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर, ऋषिकेश में अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार

अल्मोड़ा में 6.50 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार:बता दें कि अल्मोड़ा में एक स्मैक तस्कर को 6.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है. बरामद की गई स्मैक की कीमत 65000 रुपए है.

ये भी पढ़ें:भगवानपुर पुलिस ने बाइक चोर गैंग का किया पर्दाफाश, 12 बाइकों के साथ 2 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details