उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: जिले में आपराधिक घटनाओं में हुई बढ़ोत्तरी, SSP ने दिए निर्देश

पौड़ी जनपद में पिछले साल के मुकाबले इस साल आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी हुई है. जिनमें बलात्कार जैसी घटनाएं भी शामिल है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

pauri crime rate growth
पौड़ी आपराधिक मामले बढ़े

By

Published : Dec 31, 2019, 6:39 PM IST

पौड़ी:जनपद पौड़ी में पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी हुई है. बढ़ती आपराधिक मामलों का संज्ञान लेते हुए पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कुंवर ने थाना प्रभारियों को अपराध पर नियंत्रण करने और आने वाले समय में इसे न्यूनतम करने के सख्त निर्देश दिए.

पौड़ी में बढ़ा आपराधिक घटनाओं का ग्राफ.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल आपराधिक मामलों का पंजीकरण अधिक हुए हैं. जिसे लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी अपने क्षेत्र में मुस्तैदी से कार्य करें. आपराधिक मामलों पर नियंत्रण करने को लेकर उन्होंने कहा कि इस साल आपराधिक मामलों को शून्य पर लाया जाएगा और जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के पूरे प्रयास किए जाएंगे. जितने भी मामले पंजीकृत हुए हैं. उन सभी मामलों का निस्तारण कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़े: बिपिन रावत के चीफ ऑफ डिफेंस नियुक्त होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने दी बधाई

वरिष्ठ पुलिस अक्षीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि इस साल आपराधिक मामलों में बलात्कार की जैसी घटनाएं भी शामिल हैं. जितने भी मामले पंजीकृत हुए थे उन सभी मामलों का निस्तारण कर लिया गया है. जो भी इन घटनाओं में अभियुक्त उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details