उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब घर में बेकार पड़े सामान से तैयार होगा सजावटी सामान, लोग देखकर करेंगे तारीफ - Pauri Craft Art Training

लोग अक्सर घर पर बेकार पड़े सामान को फेंक देते हैं. लेकिन आपके घर में यही बेकार सामान चार चांद लगाएंगे. क्राफ्ट कला के प्रशिक्षण से लोगों को बेकार पड़े सामान की उपयोगिता बताई जा रही है, जिससे घर के खूबसूरत सामान तैयार किए जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 6, 2023, 10:06 AM IST

पौड़ी: पुलिस ने पर्यावरण को दूषित करने वाले सामान से क्राफ्ट कला का प्रशिक्षण लिया. मित्र पुलिस लॉ एंड ऑडर स्थापित करने के साथ-साथ अब क्राफ्ट कला में भी हाथ आजमाने की तैयारियां कर रही है. इसके तहत पुलिस परिवार की महिलाओं को घर में बेकार पड़े कचरे व प्लास्टिक के सामान से क्राफ्ट के नए-नए उत्पाद तैयार करने के गुर सिखाए गए. उन्हें यह प्रशिक्षण क्राफ्ट कला के पारंगत शिक्षक पंकज सुंदरियाल सिखा रहे हैं.

घर में बेकार पड़े सामान से तैयार होगा सजावटी सामान

एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे की पहल पर पुलिस कार्मिकों के परिजनों को क्राफ्ट कला की जानकारियां दी जा रही हैं. जिसमें महिला पुलिस कर्मियों को घर में बेकार पड़े सामान से नए-नए उत्पाद तैयार करने की तकनीकी जानकारी दी जा रही है. शहर के पुलिस लाइन में आयोजित प्रशिक्षण में क्राफ्ट कला के जानकार व शिक्षक पंकज सुंदरियाल द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों को घर पर पड़े बेकार पड़े सामान, माचिस की तीलियों से मंदिर, चर्च, छोटे कंकड़ पत्थरों से कलाकृतियां, पॉलिथीन व लकड़ियों से सजावटी सामान तैयार करने की तकनीकी जानकारियां दी गई.
पढ़ें-गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में स्वच्छता अभियान, गंगा को स्वच्छ रखने की दिलाई गई शपथ

प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक पंकज सुंदरियाल ने पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों को माचिस की तीलियों से किसी भी संरचना की आधारभूत जानकारियां दी गई. बताया कि निरंतर अभ्यास करने के बाद जटिल संरचनाएं भी बनाई जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार से अभ्यास प्राप्त कर यह कला उत्तराखंड की प्राचीन काष्ठ कला को पुनर्जीवित करने में भी सहायक होगी. उन्होंने बताया कि घर में बेकार पड़े सामान से क्राफ्ट का बेहतरीन उत्पाद बनाये जा सकते हैं. यहां तक कि पॉलीथिन के उपयोग से कई प्रकार के उत्पाद घर पर ही बनाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में सभी को इस कला की आधारभूत जानकारी दी गई. अभ्यास निरंतर करने से इसमें निपुणता आसानी से प्राप्त हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details