उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिना चारा के गोशाला में दम तोड़ रही हैं गायें, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

श्रीनगर में गो तीर्थ आश्रम में गायों की भूख से मौत हो रही है. आज गोशाला में दो गायों की भूख से मौत हो गई. वहीं प्रशासन इस मामले पर जांच करने की बात कर रहा है.

shrinagar
दम तोड़ रही हैं गायें

By

Published : Mar 17, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 7:27 PM IST

श्रीनगर: केंद्र और प्रदेश सरकार गायों की रक्षा और सुरक्षा को लेकर लाख दावे करती हो, लेकिन हकीकत में धरातल पर स्थिति कुछ और ही है. श्रीनगर में गायों की रक्षा के लिए बनाये गो तीर्थ आश्रम में अव्यवस्थाएं इस प्रकार से हावी हैं कि गायों की भूख-प्यास से मौत हो रही है. आज दो गायों की भूख से मौत हो गयी. वहीं नगर पालिका इस पूरे प्रकरण में जांच की बात कह रही है.

दरअसल कुछ हफ्ते पहले ही नगर पालिका को यह गो तीर्थ आश्रम हैंडओवर किया गया है, लेकिन इस आश्रम में गायों की हालत बहुत ही दयनीय है. गायों को देख कर ऐसा लगता है कि कई दिनों से इन्हें भूखा प्यासा रखा गया है. जिससे अब इन गायों और बछड़ों की मौत हो रही है. इससे पूर्व इस आश्रम की देखभाल एक निजी संस्था के हाथों में थी, लेकिन अब निजी संस्था ने इन गायों को पालने में अपनी असमर्थतता जतायी है. जिससे इन गायों का पालन पोषण नगर पालिका प्रशासन को करनी है.

दम तोड़ रही हैं गायें

नगर पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर शशि कुमार का कहना है कि एक हफ्ते पूर्व ही पालिका ने इस आश्रम को टेकओवर किया है. व्यवस्था बनाने में थोड़ा समय लग रहा है, लेकिन व्यवस्थाओं को सुधार लिया जाएगा.

ये भी पढ़े:कोरोना से पोल्ट्री फार्म पर संकट के बादल

वहीं पालिका की अध्यक्षा पूनम तिवारी का कहना है कि उन्हें हाल ही में गो तीर्थ आश्रम दिया गया है. इससे पूर्व इस आश्रम का संचालन कोई और संस्था करती थी, लेकिन अब अव्यवस्थाओं को जल्द ही दूर किया जाएगा और पूरे प्रकरण की जांच करवायी जाएगी.

Last Updated : Mar 17, 2020, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details