उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंकिता भंडारी मर्डर केस में अहम रहा आज का दिन, दर्ज हुए मुख्य गवाह पुष्पदीप के बयान - पुष्पदीप के बयान

Ankita Bhandari Murder Case में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीना नेगी की अदालत ने मुख्य गवाह पुष्पदीप के बयान दर्ज किए. पुष्प की वजह से तीनों आरोपी जेल की सलाखों के पीछे है. जब प्रकरण सामने आया था, तब आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी, लेकिन पुष्पदीप की वजह से मर्डर केस का खुलासा हुआ. Ankita Bhandari Friend Pushp

Ankita Bhandari Murder case
अंकिता भंडारी मर्डर केस

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 29, 2023, 7:12 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 8:12 PM IST

पौड़ीः बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में लगातार सुनवाई चल रही है. इस मामले में अंकिता भंडारी के दोस्त पुष्पदीप के बयान काफी अहम माने जा रहे हैं. ऐसे में लंबे समय से पुष्पदीप के बयान दर्ज करने की कोशिशें की जा रही थी. जिस पर कई अड़चनें आई, लेकिन आखिरकार आज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीना नेगी की अदालत में अंकिता मर्डर केस के मुख्य गवाह पुष्पदीप के बयान दर्ज किए गए. मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट परिसर में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.

अंकिता भंडारी मर्डर केस के आरोपी

वहीं, आज अंकिता भंडारी हत्याकांड के ट्रायल के दौरान तीनों आरोपी पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कोर्ट लाया गया. गवाही के दौरान पूरे समय तीनों अदालत में मौजूद रहे. तीनों आरोपी अलग-अलग जिलों की जेलों में न्यायिक अभिरक्षा में हैं. आरोपियों के अदालत में लाने से उनके वापस जाने तक परिसर में कड़ी पुलिस सुरक्षा मौजूद रही.
ये भी पढ़ेंःअंकिता भंडारी हत्याकांड: एक साल बाद भी नहीं मिला 'न्याय', परिजनों ने 'सिस्टम' पर उठाए सवाल

शासकीय अधिवक्ता अवनीश नेगी ने बताया कि कोटद्वार में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीना नेगी की अदालत में अंकिता भंडारी मर्डर केस के मुख्य गवाह पुष्पदीप के बयान दर्ज किए गए. अब मामले में अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी. जब वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अंकिता के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस को भटकाने की कोशिश की थी, लेकिन मामले में अंकिता के दोस्त पुष्पदीप ने हत्याकांड का खुलासा करने में एसआईटी और पुलिस की मदद की. जिसकी वजह से ही आज तीनों आरोपी सलाखों के पीछे हैं.
ये भी पढ़ेंःआरोपियों की राह में 'पुष्प' बने कांटे, मिलिए उस शख्स से जिसकी मदद से खुला अंकिता मर्डर केस

गौर हो कि पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता ने बतौर रिसेप्शनिस्ट कार्यरत अंकिता भंडारी की 18 सितंबर 2022 की रात को चीला बैराज में फेंक कर कथित तौर पर हत्या कर दी थी. घटना के बाद राजस्व पुलिस के लापरवाह रवैये को देखते हुए मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर हुआ था. जिसके बाद पूरे मामला का खुलासा हुआ.

Last Updated : Sep 29, 2023, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details