पौड़ी: जिला मुख्यालय के मांडाखाल-सीकू घंडियाल मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि वाहन में दंपति सवार थे और हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
थाना प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि पौड़ी-मांडाखाल-सीकू घंडियाल मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में घंडियाल निवासी संपत नेगी (44) व सरिता देवी (38) सवार थे. उन्होंने बताया कि कार सवार घंडियाल से पौड़ी आ रहे थे.