उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दंपति गंभीर घायल - Couple injured in road accident

पौड़ी मांडाखाल-सीकू घंडियाल मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में कार सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

road accident in Pauri
पौड़ी में गहरी खाई में गिरी कार

By

Published : Jan 30, 2022, 5:22 PM IST

पौड़ी: जिला मुख्यालय के मांडाखाल-सीकू घंडियाल मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि वाहन में दंपति सवार थे और हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

थाना प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि पौड़ी-मांडाखाल-सीकू घंडियाल मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में घंडियाल निवासी संपत नेगी (44) व सरिता देवी (38) सवार थे. उन्होंने बताया कि कार सवार घंडियाल से पौड़ी आ रहे थे.

पढ़ें-हर्षिल: बर्फ पर फिसलने के बाद खाई में गिरी सेना के अधिकारी की कार

तभी मांडाखाल के समीप कार अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में दोनों दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर दोनों घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details