उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अतिक्रमण का विरोध करने पर पार्षद को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार - अतिक्रमण

कोटद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 39 पूर्वी झंडीचौड़ में एक लॉ कॉलेज को बना रहे कार्यदायी संस्था द्वारा एक पार्षद को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है.

encroachment in kotdwar

By

Published : Jul 17, 2019, 8:49 PM IST

कोटद्वारः नगर में अतिक्रमणकारियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. उन्हें पुलिस और शासन-प्रशासन का भी खौफ नहीं है. इसकी बानगी नगर निगम के वार्ड नंबर 39 में देखने को मिली है. यहां पर अतिक्रमण का विरोध करने पर एक पार्षद को अतिक्रमणकारियों ने दबंगई दिखाकर धमकाया. इतना ही नहीं उन्होंने पार्षद को जान से मारने की धमकी तक दे डाली. वहीं, पार्षद ने पुलिस और उप जिलाधिकारी से शिकायत कर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

अतिक्रमण का विरोध करने पर पार्षद को मिली जान से मारने की धमकी.

बता दें कि कोटद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 39 पूर्वी झंडीचौड़ में एक लॉ कॉलेज का निर्माण हो रहा है, लेकिन सरकारी जमीन और पीडब्ल्यूडी की सड़क पर अतिक्रमण किया जा रहा है. पीड़ित पार्षद रोहनी देवी ने बताया कि लॉ कॉलेज बनाने से पहले उन्हें सरकारी भूमि और सड़क पर अतिक्रमण ना करने को कहा गया था, लेकिन नियमों को दरकिनार कर अतिक्रमण किया जा रहा है. जिसे लेकर उन्होंने विरोध किया था. पार्षद ने आरोप लगाते हुए कहा कि अतिक्रमणकारियों ने उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी.

ये भी पढ़ेंःशिष्य ने गुरू पर किया धारदार हथियार से हमला, एम्स में एडमिट

स्थानीय पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि लॉ कॉलेज की बिल्डिंग झंडीचौड़ पूर्वी में बनाई जा रही है. लॉ कॉलेज के स्वामी ने महिला पार्षद से गलत तरीके से बात की है. साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी. मामले को लेकर लॉ कॉलेज के मालिक के खिलाफ स्थानीय चौकी में FIR दर्ज कराई गई है. वहीं, उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

वहीं, मामले पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि पार्षद की ओर से अतिक्रमण करने की बात की गई है. सरकारी भूमि और सड़क की जमीन पर अतिक्रमण की जांच को लेकर संबंधित विभाग पीडब्ल्यूडी के एई और पटवारी को निर्देशित किया गया है. ऐसे में अतिक्रमण होने पर उसे रोका जाएगा. धमकी की शिकायत पार्षद को पुलिस के पास जाकर करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details