कोटद्वारः नगर में अतिक्रमणकारियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. उन्हें पुलिस और शासन-प्रशासन का भी खौफ नहीं है. इसकी बानगी नगर निगम के वार्ड नंबर 39 में देखने को मिली है. यहां पर अतिक्रमण का विरोध करने पर एक पार्षद को अतिक्रमणकारियों ने दबंगई दिखाकर धमकाया. इतना ही नहीं उन्होंने पार्षद को जान से मारने की धमकी तक दे डाली. वहीं, पार्षद ने पुलिस और उप जिलाधिकारी से शिकायत कर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
बता दें कि कोटद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 39 पूर्वी झंडीचौड़ में एक लॉ कॉलेज का निर्माण हो रहा है, लेकिन सरकारी जमीन और पीडब्ल्यूडी की सड़क पर अतिक्रमण किया जा रहा है. पीड़ित पार्षद रोहनी देवी ने बताया कि लॉ कॉलेज बनाने से पहले उन्हें सरकारी भूमि और सड़क पर अतिक्रमण ना करने को कहा गया था, लेकिन नियमों को दरकिनार कर अतिक्रमण किया जा रहा है. जिसे लेकर उन्होंने विरोध किया था. पार्षद ने आरोप लगाते हुए कहा कि अतिक्रमणकारियों ने उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी.