उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू, नवम्बर में एडमिशन - Counseling started in polytechnic colleges

प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में पहले चरण की काउंसिलिंग के बाद छात्रों को एडमिशन दे दिये गये हैं. जबकि 29 अक्टूबर को दूसरे चरण की काउंसलिंग होगी. जिसके बाद नवम्बर में छात्रों के एडमिशन शुरू हो जाएंगे.

counseling-started-in-polytechnic-colleges-of-the-state
प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में शुरू हुई काउंसिलिंग

By

Published : Oct 28, 2020, 5:19 PM IST

श्रीनगर: प्रदेश के 71 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नए सत्र की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. प्राविधिक शिक्षा निदेशालय भी नए सत्र और एडमिशन को लेकर एक्शन में नजर आ रहा है. प्रदेश में एंट्रेस पास करने वाले छात्रों के पहले चरण के एडमिशन हो चुके हैं. अब निदेशालय ने 29 अक्टूबर को दूसरी काउंसलिंग की तिथि घोषित कर दी है.

प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में शुरू हुई काउंसिलिंग
इस वर्ष एआईसीसीसी ने निदेशालय को 3,875 सीटें प्रदान की हैं. इसमें प्रदेश भर के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन किये जाने हैं. जिसमें पहले चरण में काउंसलिंग के बाद एडमिशन छात्रों को दे दिए गए हैं, जबकि 29 अक्टूबर को दूसरी काउंसलिंग के बाद छात्रों के एडमिशन नवम्बर में शुरू हो जाएंगे.

पढ़ें-प्राकृतिक गैस से जलेगी सती कुंड की ज्योति, 52 शक्तिपीठों की है जननी


प्राविधिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक देशराज ने बताया कि इस बार क्लासेज ऑनलाइन चलाई जाएंगी. साथ ही उन्होंने बताया कि नए सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जल्द ही दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद छात्रों के एडमिशन किये जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details