कोटद्वारः वार्ड नंबर 31 में कूड़े और गंदगी की समस्या से परेशान पार्षद का भयानक आक्रोश देखने को मिला. पार्षद सौरभ नौटियाल ने अपने वार्ड का कूड़ा ट्रैक्टर ट्राली में भरकर नगर निगम के मुख्य दरवाजे पर उड़ेल दिया. जिसे देख नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
दरअसल, कोटद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 31 के पार्षद सौरभ नौटियाल और स्थानीय लोग कूड़े और गंदगी की समस्या से काफी परेशान हो गए थे. जिससे आक्रोशित होकर पार्षद नौटियाल ने वार्ड का सारा कूड़ा ट्रैक्टर ट्रॉली में भरा और नगर निगम के मुख्य दरवाजे के बाहर फेंक दिया. पार्षद का आरोप है कि मेयर के कहने पर सफाई कर्मचारियों ने वार्ड के कूड़ेदान को उठाकर अन्य वार्ड में भेज दिया है. सफाई कर्मचारी भी क्षेत्र में सफाई नहीं कर रहे हैं. जिस कारण पूरे वार्ड में गंदगी पसरी हुई है.
ये भी पढ़ेंःकोटद्वार नगर निगम ने बनाई योजना, अब ट्रोमल मशीन से होगा कूड़े का निस्तारण