उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वारः अभद्रता पर पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने ASP से की शिकायत - पार्षदों ने मनीषा जोशी से की मुलाकात

कोटद्वार के पार्षद प्रतिनिधिमंडल ने पार्षद कुलदीप लखेड़ा से पुलिसकर्मी द्वारा अभद्रता पर एएसपी से शिकायत की. पार्षद मारपीट की शिकायत लेकर पुलिस चौकी गए थे, लेकिन चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी पर पार्षद के साथ अभद्रता का आरोप है.

kotdwar
कोटद्वार

By

Published : Sep 14, 2021, 4:07 PM IST

कोटद्वारः पौड़ी जिले के कोटद्वार में पार्षद के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता मामले पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर पार्षदों ने अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी से मुलाकात की. पार्षदों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों की अनदेखी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ये है मामलाःदरअसल 11 सितंबर देर रात पार्षद कुलदीप लखेड़ा अपने परिवार के साथ रोडवेज बस स्टेंड के पास एक होटल में जन्मदिन पार्टी में गए थे. जब वह वापस घर आने के लिए कार बैक कर रहे थे तो पीछे खड़ी रेहड़ी से कार की टक्कर हो गई. इस बीच रेहड़ी के पास खड़े 10 से 12 लोगों ने पार्षद और उसके परिवार पर जानलेवा हमला किया. इस दौरान पार्षद के जमाई व परिवार के कुछ सदस्यों को गंभीर चोटें आईं थी. इसके बाद पार्षद शिकायत लेकर बाजार चौकी पहुंचे. पार्षद का आरोप है कि वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उनसे अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की.

ये भी पढ़ेंःDM ने धारचूला में राहत कार्यों का लिया जायजा, बॉर्डर की सड़कें जल्द खोलने को कहा

वहीं, मंगलवार को पार्षदों ने अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी से अभ्रदता करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर मुलाकात की. एएसपी मनीषा जोशी का कहना है कि पार्षद पर हमला करने वाले मुख्य हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके साथ 10 से 12 लोगों को चिह्नित किया गया है. सभी हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली प्रभारी को निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं, पार्षदों की पुलिस से चल रही नाराजगी पर उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी और पार्षदों के साथ वार्ता कर जल्द ही नाराजगी दूर की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details