कोटद्वार: क्षेत्र की नदियों में हो रहे चैनेलाइज के कार्यो का निरीक्षण करने पहुंची जांच टीम पर पार्षद सूरज प्रसाद कांति ने कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान चैनलाइज के कार्यों में कई खामियां पाई गई थी, लेकिन जांच टीम के द्वारा सिर्फ जांच के नाम पर लीपापोती की गई.
बता दें, क्षेत्र की खोह नदी में चल रहे चैनेलाइज के कार्य का उपजिलाधिकारी ने बीते दिनों संयुक्त टीम के साथ निरीक्षण किया था. जिसमें कई खामियां पाई गई थी, लेकिन उप जिलाधिकारी ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए आंखें मूंद ली, जिस पर अब पार्षद सूरज प्रसाद कांति ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.