पौड़ीः नगर में कूड़े की समस्या, सफाई व्यवस्था और खराब रास्ते जैसी समस्याओं को लेकर सभासद लगातार नगर पालिका परिषद पहुंच रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है. आज भी सभासदों ने पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत करवाया. वहीं, कुछ सभासद पालिका प्रशासन से नाराज भी दिखे. सभासदों का कहना है कि बोर्ड बैठक में जितने भी प्रस्ताव रखे जाते हैं, उन प्रस्तावों को स्वीकार तो कर लिया जाता है, लेकिन धरातल पर कोई भी कार्य अभी तक नहीं हो पाया है.
सभासद अनीता रावत ने बताया कि उनके वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. साथ ही बारिश होते ही नालियों में कूड़ा और मिट्टी फंसने से सारी गंदगी लोगों के घरों में घुसता है. इन समस्याओं से पहले ही पालिका को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया है. उनके वार्ड की जनता लगातार उन्हें इन समस्याओं से अवगत करवा रही है, लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में अपराधियों की NO ENTERY, सीएम त्रिवेंद्र ने जारी किए आदेश